POEM- आवाज़...

 

आवाज़  ...

दिव्यांगत 'श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी' को समर्पित



आज शीतलता होगी अंगारो में,

एक ठहर सी होगी तूफानों में 

निडर उमड़ती रही जो लहरें बरसो,

आज शांति सी होगी उन किनारों में 


एक सैलाब सा था जो रात के सन्नाटे में,

वो भी थम गया  है कुछ धीमी आवाज़ों में 

उत्सव सा ऊगता रहा जो सूरज बरसों,

अब खामोश सी होगी सुबह कुछ 

      इन आसमानों में 


तिज्ञा श्री


Sometimes somethings happen that disturb you deep inside, even if you never were directly connected with. Happened the same and I wrote this in 2018. What Shri Atal Bihari Ji did is intense and example for ages. This is my small tribute to him.ॐ

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

The Grey Shirt I’ll Never Buy Again

POEM - क्या कभी सोचा था ?