POEM- वक़्त को थोड़ा वक़्त दो !

वक़्त को थोड़ा वक़्त दो वक़्त को थोड़ा वक़्त दो ये वक़्त संभल जायेगा, तूफ़ान में गया कोई और है लौट कर कोई और आएगा । ये द्वन्द भी थम जायेगा तू खुद से भी मिल जायेगा । । जो रौशन करे हर अँधियारा तू वो मशाल जलायेगा, हसरत का सैलाब है तुझमें कोशिश कर वो भी पायेगा । हर मुश्किल से लड़ जायेगा तू खुद वो राह बनाएगा । । हार थी कल, कल जीत होगी ये हौसला तुझे बनाएगा, मेहनत तेरी जस्बा तेरा हर चुनौती पार कराएगा । तू जीतेगा तू छायेगा तू खुद मिसाल बन जायेगा । । ऋ तिज्ञा श्री When life gives you the toughest situation and nothing seems to work alright, a small motivation works like magic. When things go beyond the reach, give time some time...sometimes. You will meet a person in you who can stand on both the feet and win.